पेड़ से टंगी मिली अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश, मौके पर मिला जला हुआ बैग… पुलिस जांच में जुटी
धरमजयगढ़। रविवार 24 अगस्त 2025 को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक डाहीडांड़ जंगल में पेड़ से अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद हुई है। शव करीब 12 से 13 दिन पुराना बताया जा रहा है।
इलाके में फैली सनसनी
पेड़ से लटकती लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।
जला हुआ बैग और सामान बरामद
घटनास्थल के पास से पुलिस को एक जला हुआ बैग और कुछ अन्य सामान भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि ये सामान मृतक का हो सकता है। पुलिस ने सभी बरामद वस्तुओं को सुरक्षित कर लिया है।
हत्या या आत्महत्या?
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
गौरतलब है कि इसी दिन इससे पहले धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी ग्राम पंचायत में भी एक लाश बरामद हुई थी। लगातार लाशें मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


