लैलूंगा में बाघ की दहाड़ से दहशत, गेरू पानी पुल के पास टाइगर कैमरे में कैद! सोशल मीडिया पर वायरल

SURYA NEWS RAIGARH
2

 

रायगढ़,   5 अगस्त 2025। रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी को लेकर एक बार फिर सनसनी फैल गई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को गेरू पानी गांव के पुल के पास बने चबूतरे (आट) पर बैठा और दहाड़ते हुए देखा जा सकता है। बाघ की मौजूदगी से जुड़ी यह क्लिप क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

हालांकि वन विभाग की ओर से अब तक इस वीडियो की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वीडियो हाल ही का है और बाघ वाकई इसी इलाके में देखा गया है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह वीडियो कहीं और का—जैसे छतरपुर—का हो सकता है, लेकिन इसकी सच्चाई की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी

पहले भी मिले थे बाघ के पैरों के निशान गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में लैलूंगा और छाल रेंज के जंगलों में बाघ जैसे पैरों के निशान मिले थे। पुरंगा, हाटी, सामरसिंघा, फुटहामुड़ा और फुलीकुंडा जैसे गांवों के ग्रामीणों ने ताजे पदचिन्हों की जानकारी वन विभाग को दी थी। विभाग की टीम उन चिन्हों की ट्रैकिंग में जुटी थी, लेकिन अब तक बाघ की प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज नहीं हुई थी।

इससे पहले सोमवार को भी एक बाघ की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुई थी, जिसे लैलूंगा क्षेत्र का बताया गया था। अब लगातार दूसरे दिन वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में डर और कौतूहल दोनों का माहौल है।

ग्रामीणों में डर का माहौल, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

गेरू पानी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे अब खेतों और जंगलों की ओर अकेले जाने से परहेज कर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और स्थिति की जल्द पुष्टि करने की मांग की है।

जांच के बाद ही सामने आएगी सच्चाई

जब तक विभागीय जांच पूरी नहीं होती, तब तक इस वायरल वीडियो की सत्यता पर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती। लेकिन एक बात साफ है कि लैलूंगा क्षेत्र में बाघ की आशंका ने लोगों के मन में एक बार फिर डर पैदा कर दिया है।

Post a Comment

2 Comments

Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!