एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन 2025: 30 अगस्त तक कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा किसान कार्ड और सरकारी योजनाओं का लाभ
रायपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए एक अहम कदम उठाते हुए AgriStack Portal (एग्रीस्टेक पोर्टल) पर पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। अब किसान धान बिक्री, फसल बीमा योजना और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ तभी ले सकेंगे, जब वे समय पर एग्रीस्टेक पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराएँगे। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तय की गई है।
किसान पंजीयन क्यों है जरूरी?
एग्रीस्टेक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को 11 अंकों की यूनिक पहचान संख्या (Farmer ID) दी जाएगी। यह आईडी आधार कार्ड की तरह काम करेगी और हर योजना में किसान की पहचान सुनिश्चित करेगी। यानी भविष्य में किसी भी सरकारी योजना या धान खरीद केंद्र पर किसान कार्ड (Farmer ID) ही आधार बनेगा।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान भाइयों को पंजीयन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे:
भू-1 (भूमि पुस्तिका)
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर (OTP हेतु)
पंजीयन कहाँ करें?
किसान निम्न स्थानों पर आसानी से पंजीयन करा सकते हैं:
स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन
प्राथमिक सहकारी समिति (PACS)
नजदीकी लोक सेवा केंद्र (CSC)
सरकार की अपील
राज्य शासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपना Farmer ID (किसान कार्ड) बनवाएँ। पंजीयन के बाद ही किसान भाई सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा पाएंगे। धान की बिक्री, फसल बीमा और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए समय पर पंजीयन कराना अनिवार्य है।
निष्कर्ष
छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल किसानों को डिजिटल पहचान और योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, वे 30 अगस्त 2025 तक एग्रीस्टेक पोर्टल या नजदीकी समिति/CSC केंद्र जाकर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें।

