रायपुर विधानसभा परिसर में लगेगी बाबा साहेब अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

SURYA NEWS RAIGARH
0

 रायपुर विधानसभा परिसर में लगेगी बाबा साहेब अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

रायपुर विधानसभा परिसर में लगेगी बाबा साहेब अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा


CG News | सूर्य News Raigarh

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन परिसर में भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस प्रतिमा की स्थापना के लिए अनुशंसा की है।


डॉ. रमन सिंह की पहल


विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और अंबेडकर की प्रतिमा राज्य के लोकतांत्रिक और सामाजिक मूल्यों को और सशक्त बनाएगी।


सामाजिक समता और लोकतंत्र का प्रतीक


डॉ. सिंह ने कहा कि नवनिर्मित विधानसभा परिसर में प्रस्तावित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा संविधान निर्माता को उचित सम्मान देने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए समता, न्याय और लोकतंत्र की प्रेरणा का प्रतीक बनेगी।

1945 में रायपुर आए थे बाबा साहेब


इतिहास में यह भी दर्ज है कि 12 दिसंबर 1945 को बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर रायपुर आए थे। उस समय उन्होंने माधवराव सप्रे शाला परिसर (तात्कालीन लॉरी स्कूल) में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया था। इस यात्रा ने छत्तीसगढ़ की धरती को उनके विचारों और व्यक्तित्व से सशक्त बनाया।


AWS की पहल


इस प्रतिमा की पहल डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी (AWS) द्वारा की गई है। सोसाइटी के चेयरमैन दिलीप वासनीकर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने राज्य स्थापना के रजत महोत्सव वर्ष में प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया और इसे सामाजिक समता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।


छत्तीसगढ़ की नई पहचान


डॉ. रमन सिंह ने AWS की इस पहल को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि इस प्रतिमा की स्थापना से छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर एक समावेशी और संवेदनशील राज्य के रूप में और अधिक सशक्त होगी

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!