CG Weather Update: 31 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में 31 अगस्त तक लगातार बारिश का सिलसिला बना रहेगा। यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी साबित होगी क्योंकि खरीफ फसल को पर्याप्त पानी मिलेगा।
रविवार को बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 24 अगस्त (रविवार) को उत्तरी छत्तीसगढ़ के साथ बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
किसानों के लिए राहत
लगातार हो रही बारिश से खेतों में नमी बनी रहेगी, जिससे धान की फसल और अन्य खरीफ फसलों को सीधा फायदा होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह बारिश फसल वृद्धि के लिए सकारात्मक साबित होगी।
बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश और आंधी-तूफान के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

