रायगढ़ में विकास को नई रफ्तार: न्यू मरीन ड्राइव, हाईटेक मशीनें, नई वैकेंसी और ई-रिक्शा तक… MIC बैठक में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी
रायगढ़। नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर परिषद (MIC) की बैठक मंगलवार, 19 अगस्त को महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कुल 10 एजेंडों पर चर्चा हुई और शहर के विकास, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।न्यू मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
बैठक का सबसे अहम निर्णय न्यू शनिमंदिर रोड से छठ घाट तक न्यू मरीन ड्राइव बनाने का रहा।
इस प्रोजेक्ट पर 23.41 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
काम का जिम्मा मेसर्स संजय कुमार केडिया फर्म को एस.ओ.आर. दर से 20% कम पर दिया गया है।
परियोजना पूरी होने के बाद शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी और आवागमन और भी सुगम होगा।
स्वच्छता के लिए हाईटेक मशीनें
शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 67.11 लाख रुपये की लागत से पांच SLRM सेंटर्स में सेमी ऑटोमेटिक ऑर्गेनिक वेस्ट प्रोसेसर मशीनें लगाई जाएंगी। ये मशीनें जैविक अपशिष्ट का वैज्ञानिक निस्तारण कर स्वच्छता अभियान को मजबूती देंगी।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को बढ़ावा
बैठक में 14 हितग्राहियों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सुखद सहारा पेंशन) का लाभ देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
सामुदायिक शौचालय अब निगम की जिम्मेदारी
वार्डों में बने सामुदायिक शौचालयों को अब ‘स्वच्छता श्रंगार योजना’ में शामिल किया गया है। इनका रखरखाव और संचालन अब नगर निगम की जिम्मेदारी होगी, जिससे मजदूर वर्ग और दैनिक श्रमिकों को सीधी सुविधा मिलेगी।
ई-गार्बेज रिक्शा से सफाई व्यवस्था होगी हाईटेक
निगम स्वास्थ्य विभाग को सशक्त बनाने के लिए 83.86 लाख रुपये की लागत से 28 ई-गार्बेज रिक्शा खरीदे जाएंगे। इस फैसले से शहर की सफाई व्यवस्था और तकनीकी व आधुनिक होगी।
नए कर्मचारियों की नियुक्ति
वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम के वाहन और विद्युत विभाग में 94 प्लेसमेंट कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया।
इनमें 6 उच्च कुशल श्रमिक (इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर)
64 कुशल श्रमिक शामिल होंगे।
विकास की नई दिशा
महापौर परिषद ने भरोसा जताया कि इन फैसलों से रायगढ़ की सड़क, स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा और नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
बैठक में मौजूद सदस्य और अधिकारी
बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान के साथ MIC सदस्य पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा और आनंद भगत उपस्थित रहे।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में उपायुक्त सूतीक्षण यादव, ईई अमरेश लोहिया, लेखाधिकारी अजय वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

