रायगढ़ जिले के छाल तहसील, में हाथियों का आतंक – 48 हाथियों का झुंड खेतों और गाँवों में मचा रहा है उत्पात
रायगढ़ ज़िले के छाल तहसील के पोंड़ी और बंगरसूता जंगलों में इन दिनों लगभग 48 हाथियों का विशाल झुंड लगातार घूम रहा है। जंगल से निकलकर यह झुंड गाँवों और खेतों की ओर बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-शाम स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाथियों के डर से बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं और अभिभावक भी उन्हें अकेले भेजने से घबरा रहे हैं। कई बार तो हाथियों का झुंड रास्ता घेर लेता है जिससे लोग घंटों तक घरों में ही कैद रहते हैं।
सबसे बड़ी समस्या किसानों के सामने खड़ी हो गई है। हाथियों ने गाँव के आसपास की धान और सब्ज़ी की खड़ी फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुँचाया है। खेतों में महीनों की मेहनत एक ही रात में बर्बाद हो रही है। किसान कहते हैं कि फसल का नुकसान होने से उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।
इस बीच वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी जारी करते हुए अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएँ और हाथियों से हर हाल में दूरी बनाए रखें। विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और हाथियों की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को यह भी सलाह दी है कि वे हाथियों के पास न जाएँ, उनके फोटो या वीडियो लेने की कोशिश न करें और रात में जंगल के आसपास न रुकें।
स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नज़र रखे हुए है। ग्रामीणों की सुरक्षा और फसल बचाने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि, ग्रामीणों की यह भी मांग है कि हाथियों को जल्द से जल्द जंगल के भीतरी हिस्सों में खदेड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि गाँवों पर खतरा कम हो सके।
रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में हाथियों के लगातार विचरण ने इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव की स्थिति को और गहरा कर दिया है। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल उनकी टीमें चौकसी बरत रही हैं और ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।




