रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना : राजनांदगांव-दुर्ग से 850 श्रद्धालु रवाना
सूर्य News Raigarh
राजनांदगांव/दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत आज राजनांदगांव और दुर्ग जिले से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्री ललित चन्द्राकार, महापौर श्री मधुसूदन यादव, दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमारे, पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की पहल
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेश के श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
पिछले वर्ष 26 विशेष ट्रेनों से 22,100+ श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।
इस वर्ष अब तक 6,000+ श्रद्धालु लाभान्वित हुए।
कुल मिलाकर अब तक 28,000+ लोगों ने योजना का लाभ उठाया है।
मंत्री ने यात्रियों के साथ की यात्रा
संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल स्वयं राजनांदगांव से दुर्ग तक श्रद्धालुओं के साथ ट्रेन में यात्रा करते हुए पहुँचे। दुर्ग स्टेशन पर शिक्षा एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इस ट्रेन में दुर्ग और बस्तर संभाग के कुल 850 श्रद्धालु शामिल हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ पत्रिका भी प्रदान की गई।
निःशुल्क सुविधा
यह योजना 5 मार्च 2024 से प्रारंभ हुई है। इसमें यात्रियों के लिए आवागमन, ठहराव और भोजन की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाती है। यात्रा श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है।





