रायपुर में शुरू होगा “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान | 1 सितम्बर से बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
Raipur News | No Helmet No Petrol Campaign Raipur
रायपुर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाया है। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 1 सितम्बर 2025 से “नो हेलमेट नो पेट्रोल” (No Helmet No Petrol) अभियान पूरे जिले में लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत जो भी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनेंगे, उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री और कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने शासन-प्रशासन से इस जनहितकारी पहल को सफल बनाने के लिए सहयोग का आग्रह भी किया।
सड़क दुर्घटनाओं से सबक
अखिल धगट ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में रायपुर और आसपास के इलाकों में सड़क हादसों (Road Accidents in Raipur) की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इन दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा गंभीर चोटें और मौतें उन दोपहिया चालकों की हुईं जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। सिर पर चोट लगने से जानलेवा स्थिति बन गई।
इसी को देखते हुए एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि अब हर नागरिक को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।
अभियान का उद्देश्य
“नो हेलमेट नो पेट्रोल”
अभियान का मुख्य उद्देश्य है –
लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालना
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना
दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना
यह सिर्फ एक नियम नहीं बल्कि समाज को सुरक्षित बनाने की एक बड़ी मुहिम है।
प्रशासन और जनता से सहयोग की अपील
अखिल धगट ने कहा कि इस सामाजिक कार्य में शासन-प्रशासन और जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से यह पहल समाज की सुरक्षा के लिए है, जिसे हर नागरिक को जिम्मेदारी से निभाना चाहिए।
रायपुर में “नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान” की शुरुआत सड़क सुरक्षा को एक नई दिशा देने जा रही है। अगर यह अभियान सफल होता है तो आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Road Safety Rules) में इसे लागू किया जा सकता है।

