रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट – Boss बाइक पर आए लुटेरों ने कारोबारी को बनाया निशाना
रायपुर, 11 अगस्त– राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने सभी को दहला दिया। पंडरी थाना क्षेत्र के कांपा रेलवे फाटक के पास बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से तीन नकाबपोश लुटेरों ने 15 लाख रुपये लूट लिए।
Boss लिखी बाइक पर आए थे लुटेरे
सूत्रों के अनुसार, बदमाश बिना नंबर प्लेट की काली बाइक पर सवार थे, जिस पर अंग्रेजी में BOSS लिखा था। लुटेरों ने कारोबारी का करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया और सुनसान जगह पाकर उनकी कार को रुकवाया।
हथियार के बल पर धमकाया और कैश लेकर फरार
तीनों लुटेरों ने चेहरे ढक रखे थे। कार में घुसते ही उन्होंने कारोबारी के गले पर हथियार लगा धमकी दी – "चुपचाप बैठे रहो, वरना जान से मार देंगे"। इसके बाद उनके पास रखे 15 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने की नाकाबंदी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
वारदात की जानकारी मिलते ही पंडरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई और घटनास्थल व मार्ग पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार
किया जाएगा।

