छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बड़ा एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया, हथियारों का जखीरा बरामद
सूर्य NEWS RAIGARH -27 अगस्त ये2025
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli Encounter) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार माओवादियों को मार गिराया, जिनमें एक पुरुष और तीन महिला नक्सली शामिल हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें SLR राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल शामिल हैं।
8 घंटे तक चली मुठभेड़
गढ़चिरौली पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य नक्सली संगठन कोपरशी वन क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एम. रमेश के नेतृत्व में 19 सी-60 कमांडो यूनिट्स और CRPF QAT की 2 टीमें जंगल में तलाशी अभियान पर भेजी गईं।
बुधवार सुबह ऑपरेशन टीम ने जब तलाशी शुरू की, तो नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। करीब 8 घंटे तक रुक-रुक कर चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए चार माओवादियों को ढेर कर दिया।
बरसात के बीच भी जारी रहा अभियान
गौर करने वाली बात यह है कि बीते दो दिनों से गढ़चिरौली और भामरागढ़ इलाके में भारी बारिश हो रही थी। इसके बावजूद सुरक्षाबलों ने हिम्मत नहीं हारी और जंगल में ऑपरेशन जारी रखा। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के शव और हथियार मिले।
इलाके में अभी भी जारी है तलाशी अभियान
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी हो सकती है। सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि कई घायल नक्सली जंगल में भाग निकले हैं। इसलिए इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि नक्सलियों की महिला विंग की सक्रियता इस इलाके में लगातार बढ़ रही थी। चार नक्सलियों के मारे जाने से निश्चित ही माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।

