छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान: कर्मचारियों को अब मिलेगा 55% महंगाई भत्ता, 4 लाख कर्मचारियों को लाभ
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 19 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय लिए। इस बैठक में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया गया है। अब छत्तीसगढ़ के करीब 3.30 लाख शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह दर अब केंद्र सरकार के समान होगी।
कर्मचारियों को राहत: DA में 2% की बढ़ोतरी
कैबिनेट ने महंगाई भत्ता (DA) में 2% वृद्धि को मंजूरी दी है। इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। बढ़ती महंगाई के दौर में यह फैसला कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है।
कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले
1. अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी परिवारों को फायदा
राज्य के अनुसूचित क्षेत्र और माड़ा पॉकेट क्षेत्र के अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को हर माह मिलने वाला 2 किलो चना अब NeML ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म से खरीदा जाएगा।
यह खरीदी न्यूनतम ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज (0.25% या उससे कम) पर होगी।
जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन परिवारों ने चना नहीं लिया है, उन्हें दिसंबर 2025 तक पात्रतानुसार वितरण किया जाएगा।
2. नवा रायपुर में IT हब का विकास
नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (IT/IITS) उद्योग की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती प्रीमियम दर पर दी जाएगी।
इसका उद्देश्य आईटी सेक्टर में निवेश आकर्षित करना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और औद्योगिक विकास को गति देना है।
इस फैसले से नवा रायपुर में टेक्नोलॉजी और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। साथ ही क्षेत्र का शहरीकरण भी तेज़ होगा।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की यह बैठक कर्मचारियों, आम जनता और निवेशकों – तीनों वर्गों के लिए महत्वपूर्ण रही। एक ओर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर गरीब परिवारों को सस्ता चना और नवा रायपुर में आईटी सेक्टर का विकास नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।

