अवैध रेत परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 ट्रैक्टर जब्त

SURYA NEWS RAIGARH
0

 अवैध रेत परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 ट्रैक्टर जब्त


रायगढ़, 24 अगस्त। रायगढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध रेत परिवहन पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में पूंजीपथरा थाना पुलिस ने रविवार सुबह सरायपाली बाजार चौक के पास चेकिंग अभियान चलाकर 9 ट्रैक्टर रेत से लदे हुए जब्त किए।


कैसे हुई कार्रवाई?


पुलिस को लंबे समय से इलाके में अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया।

जब पुलिस टीम ने सरायपाली बाजार चौक पर वाहनों की चेकिंग की तो कई ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी दस्तावेजों के रेत का परिवहन करते पकड़े गए। वाहन चालकों से जब रॉयल्टी और अन्य कागजात मांगे गए तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।


इस पर पुलिस ने सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर चालकों के खिलाफ धारा 106(1) BNSS के तहत कार्रवाई की। साथ ही, पूरे मामले की सूचना खनिज विभाग को भी भेजी गई है ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।


पकड़े गए ट्रैक्टर और चालक

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन वाहनों को पकड़ा, उनकी जानकारी इस प्रकार है –

1. ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 X 7801 – चालक धनेश्वर निषाद (गुरदा, थाना खरसिया)

2. ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 AS 8723 – चालक तरुण कुमार डनसेना (बरभौना, थाना छाल)

3. ट्रैक्टर मैक्सी CG 13 AT 0954 – चालक लेखराम राठिया (बरभौना, थाना छाल)

4. ट्रैक्टर महेन्द्रा (बिना नंबर) – चालक लाल कुमार पटेल (बरभौना, थाना छाल)

5. ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 AM 9156 – चालक पवन कुमार राठिया (कुकरीचोरी, थाना छाल)

6. ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 11 DA 5182 – चालक दिलेश्वर डनसेना (बरभौना, थाना छाल)

7. ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 BC 8169 – चालक भीमा डनसेना (बरभौना, थाना छाल)

8. ट्रैक्टर सोनालीका (बिना नंबर) – चालक शेखरचंद डनसेना (बरभौना, थाना छाल)

9. ट्रैक्टर महेन्द्रा CG 13 BD 2509 – चालक धनंजय डनसेना (बरभौना, थाना छाल)

पुलिस टीम की भूमिका


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, आदिकांत प्रधान, विक्रम कुजूर एवं अन्य हमराह स्टाफ शामिल रहे।


आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई


थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अवैध रेत परिवहन के साथ-साथ अवैध शराब, कबाड़ और बहुमूल्य खनिजों की निगरानी भी सख्ती से की जा रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार चलती रहेंगी।


अवैध रेत खनन से नुकसान


गौरतलब है कि अवैध रेत खनन और परिवहन न केवल शासन को आर्थिक नुकसान पहुँचाता है, बल्कि पर्यावरण और नदियों की प्राकृतिक संरचना पर भी गंभीर असर डालता है। यही कारण है कि शासन और पुलिस प्रशासन इस पर लगातार निगरानी र

ख रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!