मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने धरमजयगढ़ में करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात
रायपुर, 14 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ जिले को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 62 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन
42.99 करोड़ रुपए की लागत से 45 कार्यों का लोकार्पण
19.36 करोड़ रुपए की लागत से 70 कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से जिले में बुनियादी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और सड़क जैसी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
प्रमुख कार्यों का लोकार्पण
पुल और सड़क परियोजनाएँ
5.25 करोड़ रुपए की लागत से भेंगारी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग
6.39 करोड़ रुपए की लागत से लैलूंगा के पाकरगांव मार्ग पर खारून नदी पर पुल
नल-जल प्रदाय योजना
28.53 करोड़ रुपए की लागत से खरसिया, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र में सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना, रेट्रोफिटिंग योजना और सोलर आधारित नल-जल योजना
स्वास्थ्य सुविधाएँ
बहिरकेला और लमडांड में 75-75 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
ग्राम कोनपारा में 7 लाख रुपए से सामुदायिक भवन
खडग़ांव उपकेन्द्र में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से सीएसपीडीसीएल 33/11 केवी उपकेंद्र
छात्रावास और अन्य विकास कार्य
13.28 करोड़ रुपए की लागत से 7 जगहों पर आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण
20.33 लाख रुपए से धरमजयगढ़ में वॉच टॉवर
10.88 लाख रुपए से कुमरता में पेट्रोलिंग कैम्प
2.54 करोड़ रुपए से विभिन्न ग्राम पंचायतों में पुलिया, सीसी रोड, फुटपाथ, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन और मंगल भवन
3.22 करोड़ रुपए से 44 स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत कार्य
विकास के नए आयाम
धरमजयगढ़ और रायगढ़ जिले में शुरू की गई ये परियोजनाएँ न केवल ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि जनता की दैनिक जरूरतों को भी पूरा करेंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इन परियोजनाओं से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।


