खुटाघाट डेम में पिकनिक मनाने आया युवक डूबा, अगले दिन मिली लाश
रतनपुर/खुटाघाट। पिकनिक की खुशियाँ पलभर में मातम में बदल गईं। खुटाघाट डेम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह युवक का शव बरामद किया।
युवक की पहचान
मृतक का नाम विशाल मानकर (26 वर्ष) बताया जा रहा है। उनके पिता का नाम कन्हैया मानकर है। मूल रूप से वह बालाघाट (मध्यप्रदेश) के रहने वाले थे और वर्तमान में कोरबा के सुभाष नगर दीपका में रहते थे। विशाल एक रेजिटक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर विशाल अपने पांच दोस्तों के साथ खुटाघाट जलाशय पिकनिक मनाने पहुंचे थे। खाना बनाने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए पानी में उतरे। नहाने के दौरान अचानक विशाल पानी में डूब गए, जबकि बाकी दोस्त सुरक्षित बाहर आ गए।
दोस्तों ने तुरंत खोजबीन की, लेकिन विशाल का कोई पता नहीं चला। इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली।
अगले दिन मिली लाश
गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी शुरू की और कुछ घंटों बाद विशाल का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार और क्षेत्र में शोक
विशाल 15 अगस्त की छुट्टी में अपने घर बालाघाट जाने वाले थे। परिजन बेसब्री से उनके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हादसे की खबर और बेटे का शव घर पहुँचने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

