जशपुर। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौकी पंडरापाठ क्षेत्र के ग्राम गायबुड़ा निवासी धनुषधारी यादव (40 वर्ष) को अपनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजा उगाने और सुखाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कैसे हुई कार्रवाई?
17 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव में एक खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे के पौधे लगाए गए हैं।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में खेत से गांजे की सुखी पत्तियां और डंठल मिले। इसके अलावा तीन गांजे के पौधों के ठूंठ भी बरामद किए गए।
जब्त सामग्री
कुल वजन: 2 किलो 40 ग्राम
बाजार कीमत: करीब 4 हजार रुपये
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने खुद ही पौधे लगाए थे।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ए) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी के साथ आरक्षक दिनेश्वर भगत, बिलचियूस लकड़ा और महिला आरक्षक लीलावती यादव की अहम भूमिका रही।
पुलिस का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार और खेती के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने कहा—
> “समाज से नशे की जड़ें खत्म करने के लिए अभियान और भी तेज़ किया जाएगा।”
यह घटना एक चेतावनी है कि पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और किसी भी अवैध खेती या कारोबार को बख्शा नहीं जाएगा।

