रायगढ़ में हाथियों का तांडव: 20 किसानों की फसल बर्बाद, दो ग्रामीणों के मकान तोड़े – गांव में दहशत

SURYA NEWS RAIGARH
0

 

रायगढ़। जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 20 किसानों की फसलें उजाड़ दीं और दो ग्रामीणों के मकान भी तोड़ दिए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कहां-कहां हुआ नुकसान?

धरमजयगढ़ वन मंडल में इस समय 115 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें 29 नर, 50 मादा और 36 शावक शामिल हैं। इन्हीं में से कुछ दलों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया।

कोयलार, प्रेमनगर – 3 किसानों की फसलें नष्ट

रूवाफूल – 1 किसान की फसल

सिंघीझाप – 3 किसानों की फसल

छाल, गड़ईनबहरी, बोजिया – 8 किसानों की फसल

धौराभांठा – 3 किसानों की फसल

मदनपुर – 2 किसानों की फसल


इसी दौरान बाकारूमा रेंज के साजापाली गांव में जंगल से भटककर पहुंचे एक दंतैल हाथी ने दो ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए।

ग्रामीणों की दहशत

साजापाली गांव में हुए हमले के दौरान बुधनाथ मांझी का परिवार अपनी जान बचाने मकान छोड़कर पड़ोसी की गली में छुप गया। रात करीब 1:30 बजे हाथी ने उनके घर को तोड़कर वहां रखा धान खा लिया।

वन विभाग का बयान

बीट गार्ड समीर तिर्की ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

 “नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित किसानों व ग्रामीणों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।”

हाथियों की मौजूदगी

धरमजयगढ़ वन मंडल में: 115 हाथी

बाकारूमा रेंज में: 75 हाथी

धौराभांठा परिसर में: 12 हाथियों का दल, जिसमें हाल ही में एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया है।


वन विभाग की टीमें लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने व हाथियों से दूरी बनाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!