छत्तीसगढ़ के दुर्ग में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यह वारदात बिल्कुल वैसी ही है जैसी राजा रघुवंशी हत्याकांड में देखने को मिली थी। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पत्नी अंजनी ठाकुर और उसके प्रेमी हरपाल सिंह उर्फ छोटू राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना कैसे हुई?
24 अगस्त को पुलगांव थाना क्षेत्र के नगपुरा चौकी में पुलिस को सूचना मिली कि आंवला बाड़ी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए कचांदुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया और अन्य जिलों में कंट्रोल रूम के माध्यम से पहचान के लिए मैसेज प्रसारित किया गया।
कुछ ही समय बाद मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर ने शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी।
पत्नी के प्रेमी ने किया खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजनी ठाकुर के हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू के साथ पिछले कई वर्षों से अवैध संबंध थे। मृतक धनेश ठाकुर शराब का आदी था और पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था। वह अक्सर शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगता और मना करने पर मारपीट करता था।
इस वजह से अंजनी और हरपाल के मिलने-जुलने में दिक्कतें आ रही थीं। दोनों ने मिलकर धनेश ठाकुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हत्या की साजिश ऐसे बनी
22 अगस्त को हरपाल सिंह ने योजना के तहत पहले अंजनी को आंगनबाड़ी छोड़ा। इसके बाद वह धनेश ठाकुर को शराब पिलाने के बहाने दुर्ग से 15 किलोमीटर दूर नगपुरा के आंवला बगीचे में ले गया। वहां उसने धनेश को खूब शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर उसके सिर पर बड़े पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर बताया कि उसने उसका काम पूरा कर दिया है। इसके बाद आरोपी घर लौट आया और सामान्य तरीके से रहने लगा। लेकिन पुलिस की पैनी जांच के बाद सच सामने आ गया और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
दुर्ग एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए साइबर प्रहरी की मदद से मृतक की फोटो वायरल करवाई गई थी। इसी बीच मृतक की पत्नी ने ही पहचान की और धीरे-धीरे जांच में पत्नी की साजिश का राज भी खुल गया।

