रायगढ़ में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, मेडिकल और इलेक्ट्रिक शॉप को बनाया निशाना
रायगढ़। शहर में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बूजी भवन मार्ग पर स्थित दो मेडिकल और एक इलेक्ट्रिक दुकान में धावा बोलते हुए करीब सवा लाख रुपये नकद व चांदी के सिक्के पार कर दिए।
जानकारी के अनुसार, चोर निर्माणाधीन दुकान की छत से होकर दुकानों में घुसे। सबसे पहले उन्होंने ऑल इज वेल मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया, जहां से करीब 1 लाख रुपये नकद चोरी किए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार युवक कैश निकालते हुए कैद हुए हैं।
इसके बाद चोरों ने पास के मित्तल मेडिकल स्टोर में भी सेंधमारी की, लेकिन दुकान पिछले तीन महीने से बंद रहने के कारण उन्हें वहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद वे पास की देवसर इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक शॉप में घुसे और यहां से 12–15 हजार रुपये नगद व चार चांदी के सिक्के चुरा ले गए। हालांकि चोर दुकान का सीसीटीवी डीवीआर भी उखाड़कर साथ ले गए।
पुलिस जांच में जुटी
सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर दुकान संचालकों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। मौके पर नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल पुलिस टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस डॉग तीनों दुकानों से निकलकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचा, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर वारदात के बाद ट्रेन से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस व सायबर सेल सीसीटीवी फुटेज और आसपास के कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

