खरसिया में बनेगा ओवरब्रिज, पुरानी ठेका कंपनी को ही मिलेगा काम
रायगढ़। लंबे इंतजार के बाद खरसिया रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। सरकार ने पुराने DPR को मंजूरी देते हुए 2023 में चयनित कंपनी भारत स्पान, जयपुर को ही ठेका देने का निर्णय लिया है। पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए।
2023 से अटका था प्रोजेक्ट
खरसिया ROB का पहला टेंडर मई 2023 में खुला था, जिसमें पंकज अग्रवाल (मुंगेली) को ठेका मिला लेकिन उन्होंने एग्रीमेंट नहीं किया।
दूसरी बार टेंडर में सिर्फ एक ही कंपनी आई।
तीसरी बार जयपुर की भारत स्पान कंपनी ने करीब 59 करोड़ की लागत पर प्रोजेक्ट हासिल किया, लेकिन तब एग्रीमेंट नहीं हो सका।
अब सरकार ने दो साल पुराने अनुमान (Estimate) पर ही काम कराने का फैसला किया है।
दो साल पुराने रेट पर होगा निर्माण
जब यह टेंडर 2023 में हुआ था, तब कच्चे माल, लेबर और SOR रेट्स काफी कम थे। अब 2025 में ये दरें बढ़ चुकी हैं, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कंपनी पुराने रेट पर एग्रीमेंट करने को तैयार होगी। कंपनी लागत का नए सिरे से आकलन कर सकती है।
आरओबी की डिजाइन और लोकेशन
ROB का निर्माण वाय (Y) शेप में होना है।
पहला सिरा – हमालपारा बस स्टैंड की ओर
दूसरा सिरा – रेलवे काउंटर की ओर
तीसरा सिरा – सब्जी मंडी के पास
पुरानी साइट पर भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) पहले ही पूरा हो चुका है। लोकेशन बदलने की स्थिति में लागत 100 करोड़ से अधिक पहुंच जाती और मुआवजा राशि भी व्यर्थ हो जाती। इसी कारण पुरानी साइट पर ही निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।
राजनैतिक पृष्ठभूमि
खरसिया ROB की घोषणा 2021 में की गई थी।
14 सितंबर 2022 को इसका भूमिपूजन हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी 2024 को इसका वर्चुअल शिलान्यास किया, लेकिन तब तक एग्रीमेंट ही नहीं हुआ था।
अब जाकर वित्त
विभाग और पीडब्ल्यूडी ने मंजूरी दी है।

