कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी सफलता – सुनसान रास्ते पर लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद
रायगढ़। कोतरारोड़ थाना पुलिस ने सुनसान मार्ग पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया Redmi 5G टच स्क्रीन मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की।
घटना कैसे हुई
11 अगस्त की रात, ग्राम नावापारा निवासी सुंदर दास महंत (50 वर्ष) अपने साथी स्वलाल महंत के साथ ग्राम सपोस दशकर्म से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे।
रात 10 से 11 बजे के बीच, ग्राम लिटाईपाली नाला पुल के पास अंधेरे में छिपे युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए, हाथ-मुक्कों और डंडों से हमला कर सुंदर दास का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सुबह पीड़ित ने कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने धारा 119, 126, 309, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पूछताछ में पीड़ित ने एक आरोपी की पहचान कृष्णा भारद्वाज के रूप में की। पुलिस ने उसे घर से पकड़ लिया, जहां उसने अपने साथियों विजय भारद्वाज, प्रदीप टंडन और विरू सिदार के साथ वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
आरोपियों का अपराधी नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये चारों बदमाश रात के समय लिटाईपाली नाला पुल को अपना अड्डा बनाकर राहगीरों को रोकते, पैसों की मांग करते और विरोध करने पर डराते-धमकाते थे।
कृष्णा भारद्वाज के बयान पर पुलिस ने लूटा गया Redmi 5G मोबाइल और डिलक्स मोटरसाइकिल (CG 13 M 0619) बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी
1. कृष्णा भारद्वाज पिता प्यारेलाल भारद्वाज (19 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली
2. विजय भारद्वाज पिता प्रेमलाल भारद्वाज (22 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली
3. प्रदीप टंडन पिता रामचंद्र टंडन (20 वर्ष), ग्राम भेड़वन, वर्तमान पता – भगनडीपा, थाना जूटमिल
4. विरू सिदार पिता जगदीश प्रसाद सिदार (23 वर्ष), ग्राम लिटाईपाली
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
1. थाना प्रभारी: मोहन भारद्वाज
2. प्रधान आरक्षक: करुणेश कुमार राय
3. आरक्षक: संदीप कौशिक, शंभू चौहान

