तिरंगे के रंग में रंगा रायगढ़ – ढाई हजार लोगों के साथ गूँजी देशभक्ति की गूंज
रायगढ़ – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले ही रायगढ़ शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। मंगलवार सुबह शहर में संस्कार पब्लिक स्कूल, विप्र फाउंडेशन और नव निर्माण संकल्प समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे नटवर स्कूल से यात्रा की शुरुआत हुई, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी रामचंद्र शर्मा ने किया। रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से तिरंगे के सम्मान एवं देशप्रेम के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
150 मीटर लंबा तिरंगा और ढाई हजार लोगों की पदयात्रा
यह यात्रा अपने आप में ऐतिहासिक रही, क्योंकि इसमें करीब ढाई हजार लोगों ने भाग लिया और 150 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शहर की गलियों में देशप्रेम का संदेश फैलाया। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर सर्वधर्म समभाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश दे रहे थे।
व्यापारियों और दानदाताओं का योगदान
यात्रा के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों – गाड़ी चौक, सुभाष चौक, स्टेशन चौक और नटवर स्कूल में स्टॉल लगाए गए, जहां छात्रों और नागरिकों को चॉकलेट, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किए गए।
इन स्टॉलों के आयोजन में रमेश किराना, आलोक ड्रेसस, दिव्यशक्ति क्लब की कविता बेरीवाल एवं टीम, विप्र फाउंडेशन के महामंत्री राजेश शर्मा एवं टीम, और गोपाल अग्रवाल एवं टीम का विशेष योगदान रहा।
सामाजिक संगठनों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी
इस तिरंगा यात्रा में पत्रकार, व्यापारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और कई सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से जुड़े। यात्रा के दौरान लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आकर तिरंगा लहराते हुए यात्रा का स्वागत कर रहे थे, जिससे पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बन गया।
देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम
यात्रा के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सत्ती गुड़ी चौक, हंडी चौक, गौरीशंकर मंदिर रोड, गांधी प्रतिमा और स्टेशन चौक पर देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति दी। इन कार्यक्रमों में दर्शक, जन
प्रतिनिधि और शिक्षक भी झूम उठे।

.jpg)