बैंक प्राथमिकता से केसीसी प्रकरणों को दें स्वीकृति – सीईओ जितेन्द्र यादव
रायगढ़, 21 अगस्त 2025। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने लीड बैंक योजनांतर्गत जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक ली।
बैठक में सीईओ ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी से जुड़े किसानों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें, ताकि किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकों को प्रत्यक्ष कृषि ऋण वितरण की समीक्षा कर राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना चाहिए, जिससे किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि हो।
सीईओ ने महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। साथ ही फसल बीमा प्रीमियम की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने और लोगों को वित्तीय साक्षरता, साइबर अपराधों से बचाव, बजटिंग व निवेश की जानकारी देने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से कहा कि प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को व्यवहारिक अनुभव के लिए सफल उद्यमों का भ्रमण करवाएं।
बैठक में एडिशनल सीईओ महेश पटेल, कृषि उप संचालक अनिल वर्मा, पशुपालन उप संचालक डी.डी. झारिया, लीड बैंक मैनेजर कमल किशोर सिंह, आरबीआई एलडीओ सदानंद बास्की सहित विभिन्न बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

