रायगढ़ में बच्चों को नशा बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

SURYA NEWS RAIGARH
0


 रायगढ़, 21 अगस्त 2025। पुलिस ने सूखा नशा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जूटमिल थाना पुलिस द्वारा की गई।


आरोपी को ऐसे पकड़ा गया


थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बजरंगपारा निगम कॉलोनी निवासी मोह. अलीम उर्फ पावला (43 वर्ष) अपने घर में किशोर बच्चों को नशे के लिए सुलेशन ट्यूब उपलब्ध करा रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने उसके घर दबिश दी और तलाशी के दौरान 35 नग सुलेशन ट्यूब (प्रत्येक 75 एमएल, कीमत लगभग ₹1750) जब्त किए। इसके अलावा आरोपी के पास से ₹200 नकद भी बरामद हुए।


कैसे करता था कारोबार?


पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह राउरकेला (उड़ीसा) से 5 कार्टन सुलेशन खरीदकर लाता था और उन्हें किशोरों को नशा करने के लिए बेचता था।


कानूनी कार्रवाई


गिरफ्तार आरोपी मोह. अलीम उर्फ पावला पिता मोह. शरीफ, निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी, जूटमिल रायगढ़ के खिलाफ अपराध क्रमांक 286/2025 दर्ज किया गया है।


धारा 77 (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम – J.J. Act)


धारा 123, 275, 286 बीएनएस



आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


पुलिस टीम


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक भागरीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक शिवकुमार वर्मा और सन्नी मालाकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!