खेत में टमाटर चोरी करने पहुंचे बाप-बेटे की करंट से मौत

SURYA NEWS RAIGARH
0

 खेत में टमाटर चोरी करने पहुंचे बाप-बेटे की करंट से मौत

कवर्धा। जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में लगे हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद देर रात खेत में टमाटर चोरी करने पहुंचे थे। खेत मालिक विशाल पटेल ने फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर करंट प्रवाहित तार बिछा रखा था। अंधेरे में बाप-बेटा दोनों उस तार की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


सुबह जब खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो उसने दोनों के शव जमीन पर पड़े देखे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारा भेज दिया।


इधर, घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी इस दर्दनाक हादसे की चर्चा जोरों पर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।


यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में फसलों की सुरक्षा के लिए बिछाए जाने वाले करंट युक्त तारों पर सवाल खड़े करती है, जो अक्सर जानलेवा साबित हो 

रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!