पत्रकार बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी, दी जनसेवा में अटूट संकल्प की शुभकामनाएँ

SURYA NEWS RAIGARH
0

 पत्रकार बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी, दी जनसेवा में अटूट संकल्प की शुभकामनाएँ



रायपुर, 09 अगस्त 2025। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और इस त्योहार को भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और अटूट रिश्ते का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन हमें रिश्तों की पवित्रता, आपसी सम्मान और सुरक्षा के संकल्प की याद दिलाता है।


इस अवसर पर पुलिस लाइन हेलीपैड में पत्रकारिता जगत से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु एवं जनसेवा के मार्ग पर निरंतर प्रगति की कामना की।


मुख्यमंत्री श्री साय ने भावुक होते हुए कहा—

रायपुर की पत्रकार बहनों से अक्सर मुलाकात होती रहती है, चर्चाएँ और सवाल-जवाब भी होते हैं, लेकिन आज का दिन खास है। आज इन बहनों ने राखी के पवित्र धागे से जो स्नेह और विश्वास का बंधन दिया है, वह मुझे हर दिन अपनी जिम्मेदारियों को और निष्ठा से निभाने की शक्ति देगा।"


उन्होंने सभी बहनों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि यह पवित्र बंधन उन्हें और अधिक समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा देगा।

Tags
Rai

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!