मंत्री राजेश अग्रवाल का सरकारी बंगला जलमग्न – आधे घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

SURYA NEWS RAIGARH
0

 मंत्री राजेश अग्रवाल का सरकारी बंगला जलमग्न – आधे घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल


मंत्री राजेश अग्रवाल का सरकारी बंगला जलमग्न – आधे घंटे की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश की है। लेकिन शहर की अव्यवस्थित ड्रेनेज और खराब नाली व्यवस्था की वजह से थोड़ी सी तेज बारिश भी शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा रही है। ताज़ा मामला खुद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के सरकारी बंगले का है, जहां मंगलवार को महज आधे घंटे की बारिश ने पूरे परिसर को जलमग्न कर दिया।

आधे घंटे की बारिश ने खोला सरकारी इंतज़ाम का सच

सुबह तक आसमान साफ था, लेकिन करीब 11.30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे की बारिश ने निचले इलाकों के साथ-साथ मुख्य सड़कों को तालाब बना दिया। हालात इतने खराब रहे कि शहर की कई सड़कें चलने लायक नहीं बचीं।


जगह-जगह जलभराव से लोगों के वाहन बंद हो गए।


गड्ढों से भरी सड़कों पर पानी भरने से हादसे का खतरा बढ़ गया।


कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया।



लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब पानी खुद मंत्री राजेश अग्रवाल के बंगले में भर गया।


मंत्री के बंगले में भरा पानी – निगम अमले की फजीहत


राजेश अग्रवाल को हाल ही में अंबिकापुर में सर्किट हाउस के सामने सरकारी बंगला अलॉट हुआ है। मंगलवार को बारिश के बाद बंगले का पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया। हालात ऐसे थे कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी।


इस अव्यवस्था से नगर निगम की लापरवाही उजागर हो गई। आनन-फानन में निगम का अमला मोटर पंप लेकर मौके पर पहुंचा और पानी निकालने की कोशिश शुरू की। हालांकि उस समय मंत्री स्वयं बंगले में मौजूद नहीं थे, लेकिन शहर में इस घटना की खूब चर्चा रही।


सरगुजा में टूटा 24 साल का रिकॉर्ड


मौसम विभाग के अनुसार इस साल सरगुजा जिले में 24 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा है। पिछले पांच दिनों तक लगातार बारिश होने से शहर और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।


शुक्रवार से रविवार तक सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए।


सोमवार को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मंगलवार को फिर तेज बारिश ने कहर बरपाया।


लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और गांवों का संपर्क भी प्रभावित हो रहा है।


शहरवासी क्यों हैं नाराज़?

जलभराव और ड्रेनेज की समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बरसात में शहर की यही हालत होती है।


सड़कें गड्ढों में बदल जाती हैं।


नालियां जाम होने से पानी का निकास नहीं हो पाता।


थोड़ी देर की बारिश में ही लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं।

लोगों का कहना है कि जब खुद मंत्री के बंगले में पानी घुस सकता है तो आम जनता की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।


28 अगस्त को आएंगे मंत्री राजेश अग्रवाल


मंत्री बनने के बाद राजेश अग्रवाल 28 अगस्त को पहली बार अंबिकापुर आ रहे हैं। शहरवासियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वे अपने दौरे के दौरान इस अव्यवस्था को गंभीरता से लेकर नगर निगम को सख्त निर्देश देंगे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!