Ganesh Chaturthi 2025: रायपुर में गणपति बप्पा को चढ़ा 75 लाख का सोने का मुकुट, अद्भुत थीम के पंडाल बने आकर्षण

SURYA NEWS RAIGARH
0

 Ganesh Chaturthi 2025: रायपुर में गणपति बप्पा को चढ़ा 75 लाख का सोने का मुकुट, अद्भुत थीम के पंडाल बने आकर्षण

Ganesh Chaturthi 2025: रायपुर में गणपति बप्पा को चढ़ा 75 लाख का सोने का मुकुट, अद्भुत थीम के पंडाल बने आकर्षण

सूर्य News Raigarh | Raipur News


गणेश उत्सव का पर्व इस बार राजधानी रायपुर में भव्यता और आस्था की नई मिसाल लेकर आया है। गणेश चतुर्थी 2025 के अवसर पर बुधवार को शहरभर में भगवान गणेश की स्थापना धूमधाम से हुई। खास तौर पर गोलबाजार स्थित श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर ट्रस्ट और श्री बजरंग नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित पूजन में श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक रही।


बप्पा को चढ़ा 75 लाख का मुकुट

इस बार गणपति बप्पा को 750 ग्राम सोने से बना नवरत्न जड़ित मुकुट अर्पित किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपये है। श्रद्धालुओं ने इसे अपनी भक्ति और समर्पण का प्रतीक बताया। वहीं जयपुर के सांवरिया सेठ को तीन किलो चांदी भेंट की गई।


नेताओं और गणमान्य लोगों की मौजूदगी

उत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधिवत पूजन कर किया। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सहकारी बैंक अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने किया और बताया कि इस परंपरा की शुरुआत साल 1885 से निरंतर होती आ रही है।


पूजन आचार्य आकाश मिश्रा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से गूंज उठा।


थीम वाले पंडाल बने आकर्षण


इस बार रायपुर में गणेशोत्सव के पंडालों को विशेष थीम पर सजाया गया है। कहीं राजस्थान की झलक देखने को मिल रही है तो कहीं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक झलक। आकर्षक रोशनी और सजावट ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया है।


10 दिनों तक भक्ति और उल्लास का संगम

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू हुआ यह पर्व अगले 10 दिनों तक राजधानी को भक्ति और उल्लास के रंग में डुबो देगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और विभिन्न धार्मिक आयोजन इस उत्सव की शोभा को और भी बढ़ाएंगे।


शहरभर में सुबह से ही “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।


Ganesh Chaturthi 2025 रायपुर आस्था और परंपरा का भव्य संगम है। 75 लाख के सोने का मुकुट, आकर्षक थीम वाले पंडाल और भक्तों की भीड़ इस बार के उत्सव को और खास बना रहे हैं। आने वाले 10 दिनों तक रायपुर शहर पूरी तरह गणपति भक्ति में डूबा रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!