रायपुर से भोपाल के लिए डेली फ्लाइट की सौगात, जयपुर-राजकोट रूट पर भी बढ़ी मांग
Raipur Flight News | Raipur to Bhopal Daily Flights | Raipur Airport Updates | Indigo Airlines
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। त्योहारी सीजन की बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने रायपुर से भोपाल के बीच सीधी उड़ान को अब डेली फ्लाइट (Daily Flight) बनाने का फैसला लिया है।
अभी तक यह फ्लाइट सप्ताह में केवल तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) चलती थी, लेकिन अब 20 सितंबर से यात्रियों को हर रोज रायपुर-भोपाल के बीच हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।
रायपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की बल्ले-बल्ले
त्योहारों के समय रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे अवसरों पर हवाई टिकट की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। इसको देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां नए रूट और अतिरिक्त फ्लाइट जोड़ रही हैं।
जयपुर, राजकोट, पटना और चंडीगढ़ रूट पर भी सीधी उड़ान की मांग
रायपुर से भोपाल के लिए डेली फ्लाइट की घोषणा के बाद अब रायपुर से जयपुर (Raipur to Jaipur), राजकोट (Raipur to Rajkot), पटना (Raipur to Patna) और चंडीगढ़ (Raipur to Chandigarh) के लिए भी सीधी उड़ानों की मांग तेज हो गई है।
स्थानीय ट्रैवल एसोसिएशन और कारोबारी संगठनों ने इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर जल्द ही सीधी उड़ान शुरू करने की मांग की है।
कारोबार और निजी यात्राओं में होगी राहत
फिलहाल इन शहरों तक जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली, भोपाल या भुवनेश्वर जैसे बड़े एयरपोर्ट के जरिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है। इससे समय भी ज्यादा लगता है और खर्च भी बढ़ जाता है। यदि इन रूट्स पर सीधी उड़ान शुरू हो जाती है तो कारोबार, शिक्षा और निजी यात्राओं में काफी सुविधा होगी।
रायपुर एयरपोर्ट की बढ़ती अहमियत
छत्तीसगढ़ का रायपुर एयरपोर्ट मध्य भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक बनता जा रहा है। यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए पहले से ही सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है। अब नए रूट जुड़ने से रायपुर देशभर के लिए एक मजबूत एविएशन हब (Aviation Hub) के रूप में विकसित होगा।
त्योहारी सीजन में रायपुर से भोपाल के लिए डेली फ्लाइट शुरू होना यात्रियों के लिए बड़ी राहत है। वहीं जयपुर, राजकोट, पटना और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानों की मांग बताती है कि रायपुर एयरपोर्ट आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर यात्रियों को सुविधाएं देने वाला है।

.jpeg)