रायपुर क्राइम न्यूज: बंदूक की नोक पर लूट और फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को रोककर बंदूक की नोक पर पैसे लूट लिए और मौके पर फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की। वारदात सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा डुमरतालाब, विप्र कॉलेज के पास हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक उज्जवल निषाद (23) अपने दोस्त खूबचंद ठाकुर के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। दोनों इससे पहले जीई रोड NIT के पास SBI बैंक ATM में पैसा जमा करने गए थे, लेकिन मशीन में खराबी की वजह से लेन-देन नहीं हो पाया। इसके बाद दोनों आमानाका चौक होते हुए सरोना घर लौट रहे थे।
शाम करीब 7 बजे जब वे विप्र कॉलेज के सामने पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और उनकी गाड़ी रोक दी। इनमें से एक ने सर पर सरदार फेटा बांध रखा था। बदमाशों ने उज्जवल को बंदूक दिखाकर पैसों की मांग की।
लूट और फायरिंग से फैली दहशत
डर के कारण उज्जवल ने अपनी जेब से ₹4,500 नकद निकालकर आरोपियों को सौंप दिए। पैसे लेने के बाद बदमाशों ने बंदूक जमीन पर चलाकर लोगों में दहशत फैलाई और मौके से भागने लगे।
पीड़ित और उसका दोस्त बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में भिड़ गए। इस दौरान धक्का-मुक्की में सरदार फेटा उज्जवल के हाथ में आ गया। हड़बड़ाहट में दोनों आरोपी अपनी बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की छोड़ी हुई बाइक को जब्त किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि बंदूक कहां से लाई गई थी और उसका नेटवर्क किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
रायपुर में लगातार बढ़ रहे लूट के मामले
रायपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से लूट और चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खासकर बैंक और एटीएम से लौटने वाले लोगों को बदमाश निशाना बना रहे हैं। हाल की इस घटना ने शहरवासियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि शहर में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

