साइबर अपराध पर रायगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन
म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश, सक्ती से दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़, 2 सितंबर। रायगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध में म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए सक्ती जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम शिवाजी चन्द्रा और जितेश चन्द्रा हैं। ये आरोपी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें साइबर अपराधियों को सौंपते थे।
69 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड
जांच में खुलासा हुआ कि रायगढ़ के अलग-अलग बैंक खातों में ₹69 लाख 18 हजार 979 रुपये साइबर धोखाधड़ी से ट्रांजैक्ट किए गए। इनमें से ₹5.22 लाख रुपये को पुलिस ने होल्ड कराया है। यह रकम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, कर्नाटका और महाराष्ट्र तक भेजी गई थी।
इस तरह काम करता था गिरोह
आरोपी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों में लोन के बहाने गरीब और जरूरतमंद लोगों को टारगेट करते थे।
मामूली रकम देकर उनसे बैंक खाते खुलवाए जाते और खाते की किट व सिम कार्ड गिरोह अपने पास रख लेता।
हर खाते के एवज में गिरोह के सदस्य को ₹10,000 दिए जाते थे।
आरोपी शिवा चन्द्रा ने अब तक ₹1.5 लाख रुपये कमाने की बात कबूल की है।
पुलिस ने जब्त किए मोबाइल और सिम कार्ड
पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने गिरोह के अन्य 5 सदस्यों के नाम भी बताए हैं, जो फर्जी सिम और बैंक खाते खुलवाने में शामिल थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस टीम की भूमिका
यह कार्रवाई एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई।
टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल सहित पुलिस और साइबर सेल की पूरी टीम शामिल रही।
गिरफ्तार आरोपी
1. जितेश कुमार चन्द्रा, पिता स्व. अर्जुन सिंह चन्द्रा, उम्र 23 वर्ष, निवासी चन्देलाडीह, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.)
2. शिवाजी चन्द्रा, पिता लक्ष्मी प्रसाद चन्द्रा, उम्र 28 वर्ष, निवासी डभरा सिदार पारा, जिला सक्ती (छ.ग.)

