चक्रधर समारोह 2025 रायगढ़ | अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन
Surya News Raigarh | Raigarh | 05 September 2025
रायगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर चक्रधर समारोह 2025 के तहत आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को मोतीमहल प्रांगण में बेहद शानदार और रोमांचक माहौल में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से आए नामचीन पहलवानों ने अपने दमखम और दांव-पेच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने बल एवं शक्ति के प्रतीक भगवान श्री हनुमान और महाराजा चक्रधर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद उन्होंने फाइनल राउंड तक पहुंचे पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
सांसद ने पहलवानों के जज़्बे की सराहना
सांसद श्री सिंह ने कहा कि महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में रायगढ़ की धरती पर इस प्रकार की प्रतियोगिता होना गौरव का विषय है। उन्होंने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए पहलवानों की खेल भावना और साहस की सराहना करते हुए कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और युवाओं की ताकत को दर्शाते हैं।
रोमांच से भरपूर फाइनल मुकाबले
फाइनल दंगल में पहलवानों ने जोरदार दांव-पेच दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, पदक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम
52-57 किग्रा: साहिल (हरियाणा) – प्रथम, करन कुमार धिवर – द्वितीय, रितिक चन्द्रा – तृतीय
57-62 किग्रा: अभिषेक सिंह यादव – प्रथम, धीरज भारद्वाज – द्वितीय, लक्की यादव – तृतीय
62-70 किग्रा: अनिल – प्रथम, ललित कौशल – द्वितीय, नातिन – तृतीय
70-80 किग्रा: नवीन – प्रथम, रितिक राणा – द्वितीय, रोहित प्रजापति – तृतीय
80 किग्रा से ऊपर: प्रदीप – प्रथम, प्रवीण चहर – द्वितीय, रोहित – तृतीय
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम
48-52 किग्रा: हितेश कुर्रे (धमतरी) – प्रथम, विक्रम साहू (रायपुर) – द्वितीय, अमन ठाकुर (रायगढ़) – तृतीय
52-56 किग्रा: कुणाल यादव (धमतरी) – प्रथम, मेहुल कुमार (धमतरी) – द्वितीय, रितिक चन्द्रा (रायगढ़) – तृतीय
56-61 किग्रा: मनीष कुमार यादव (भिलाई) – प्रथम, रूपेश कुमार धीवर (बिलासपुर) – द्वितीय, अश्वनी ध्रुव (धमतरी) – तृतीय
61-70 किग्रा: लक्की यादव (दुर्ग) – प्रथम, वेदान्त कुमार कश्यप (बिलासपुर) – द्वितीय, पवन कुमार (भिलाई) – तृतीय
70 किग्रा से ऊपर: विजेन्द्र पाल सिंह – प्रथम, सतपाल यादव – द्वितीय, मनीष – तृतीय
बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी
कार्यक्रम में रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रेफरी टीम में राम यादव, दीपक चहार, पवन, भूपेन्द्र, विनय यादव और विनोद शर्मा शामिल रहे।
मोतीमहल प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर रोमांचक मुकाबले पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। खेलप्रेमियों ने पहलवानों के उत्साह को बढ़ाते हुए पारंपरिक कुश्ती
संस्कृति के प्रति अपना प्रेम भी जाहिर किया।

.jpg)