CG NEWS: मंत्री केदार कश्यप पर बड़ा आरोप – संविदा कर्मचारी की जूते से पिटाई और गाली-गलौज, कांग्रेस ने उठाए सवाल

SURYA NEWS RAIGARH
0

 CG NEWS: मंत्री केदार कश्यप पर बड़ा आरोप – संविदा कर्मचारी की जूते से पिटाई और गाली-गलौज, कांग्रेस ने उठाए सवाल

CG NEWS: मंत्री केदार कश्यप पर बड़ा आरोप – संविदा कर्मचारी की जूते से पिटाई और गाली-गलौज, कांग्रेस ने उठाए सवाल


Surya News Raigarh

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ – प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन व परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर एक संविदा कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब सर्किट हाउस में कार्यरत संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने कोतवाली थाने में मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। खितेंद्र का कहना है कि शनिवार की शाम नाश्ता तैयार करने के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी उन्हें बुलाकर मंत्री के कमरे ले गए। कमरे का ताला समय पर न खुलवाने पर मंत्री ने गुस्से में आकर उन्हें जूते से पीटा और गालियां दीं।


कर्मचारी ने दर्ज कराई शिकायत


खितेंद्र पांडेय ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सर्किट हाउस में कार्यरत हैं और उन्हें कभी भी ऐसे अपमानजनक व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना उनके लिए अपमानजनक व असहनीय रही। देर रात उन्होंने कोतवाली थाने में मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


कांग्रेस का सख्त विरोध


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मंत्री का यह व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य और निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की प्रतिष्ठा तक की अनदेखी की और यह उनके अहंकार की पहचान है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर हमला बोलते हुए लिखा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने बस्तर में संविदा कर्मचारी को मां-बहन की गालियां दीं और कालर पकड़कर पीटा। उन्होंने मांग की कि ऐसे मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।


मंत्री की सफाई


इस आरोप पर मंत्री केदार कश्यप ने पूरी तरह इनकार किया है। उनका कहना है कि दौरे से लौटने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को केवल डांटा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि मारपीट और गाली-गलौज का कोई मामला नहीं है और यह आरोप पूरी

 तरह झूठे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!