बिलासपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, मैनेजर समेत छह युवतियां हिरासत में
बिलासपुर। सूर्य News Raigarh – 4 सितम्बर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Prostitution Racket) का पर्दाफाश किया है। यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। होटल इंटरसिटी के सामने गली में संचालित खुशी स्पा सेंटर में पुलिस की टीम ने छापा मारकर छह युवतियों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का मैनेजर युवतियों को नौकरी का लालच देकर यहां बुलाता था और बाद में उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल देता था। फिलहाल सभी युवतियों से पूछताछ जारी है और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्पा में मिली आपत्तिजनक सामग्री
सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने जानकारी दी कि दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी के सामने वाली गली में संचालित खुशी स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी। तलाशी के दौरान छह युवतियों के साथ-साथ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
मैनेजर पर गंभीर आरोप
युवतियों ने पुलिस को बताया कि स्पा मैनेजर गोल्डी ने उन्हें अच्छी नौकरी और ज्यादा पैसों का झांसा देकर यहां बुलाया था। शुरुआत में सामान्य काम कराने की बात कही गई, लेकिन बाद में उन्हें अवैध धंधे में धकेल दिया गया। पुलिस अब मैनेजर गोल्डी से भी पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
दूसरे जिलों से आई थीं युवतियां
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सभी छह युवतियां बिलासपुर जिले की नहीं, बल्कि दूसरे जिलों से यहां काम तलाशने आई थीं। नौकरी की तलाश के दौरान उनकी मुलाकात स्पा सेंटर के मैनेजर गोल्डी से हुई। इसके बाद उन्हें स्पा में काम करने के नाम पर बुलाया गया और फिर देह व्यापार में शामिल कर लिया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। युवतियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई इन्हीं बयानों के आधार पर की जाएगी। बिलासपुर पुलिस ने साफ किया है कि शहर में ऐसे अवैध कारोबार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

