पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीएसटी सुधार, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया आभार
रायपुर, 04 सितम्बर 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी (GST) सुधारों की नई दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इन ऐतिहासिक फैसलों से देशभर की जनता और उद्योग जगत को सीधा लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सुधार का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 लाख तक की आयकर छूट देने के बाद अब जीएसटी दरों में की गई भारी कटौती से आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अब सस्ते हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर शून्य कर दी गई है, जिससे नागरिकों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। नवरात्रि पर्व से लागू होने वाले इन प्रावधानों से प्रधानमंत्री मोदी की Ease of Doing Business और Ease of Living की संकल्पना को नई मजबूती मिलेगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा –
> “छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। यह निर्णय न केवल आम जनता को राहत देगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”
जीएसटी सुधारों से मिलने वाले प्रमुख लाभ:
आम जनता को रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती मिलेंगी।
किसानों को खेती-किसानी के उपकरण कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।
दवाइयों और शिक्षा सामग्री की लागत घटेगी।
उद्योग और व्यापार जगत को प्रोत्साहन मिलेगा।
देश की अर्थव्यवस्था को
नई गति और मजबूती मिलेगी।

