30 साल की प्रेमिका को 67 साल के बुजुर्ग ने उतारा मौत के घाट, धमतरी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

SURYA NEWS RAIGARH
0

 30 साल की प्रेमिका को 67 साल के बुजुर्ग ने उतारा मौत के घाट, धमतरी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

धमतरी। जिले से एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। कुछ ही दिन पहले हुए ट्रिपल मर्डर केस के बाद अब मगरलोड क्षेत्र के हस्दा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते 30 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका 67 वर्षीय प्रेमी निकला। पुलिस ने घटना का रविवार को खुलासा किया और आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


चरित्र शंका बनी हत्या की वजह


धमतरी पुलिस के मुताबिक मृतका महिला का नाम पुष्पा है। पुष्पा पिछले कुछ महीनों से हस्दा गांव निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग जगन्नाथ जांगड़े के साथ प्रेम संबंध में थी। दोनों का रिश्ता गांव में भी चर्चा का विषय रहा करता था। लेकिन धीरे-धीरे जगन्नाथ को शक होने लगा कि महिला के किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध हैं। इसी चरित्र शंका ने एक निर्दयी घटना को जन्म दिया।


घटना कैसे हुई?


23 अगस्त (शनिवार) को आरोपी बुजुर्ग और महिला के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर पास रखे चाकू से अपनी प्रेमिका पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने तुरंत पकड़ा आरोपी


हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी करेली चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी है और आरोपी बुजुर्ग भी वहीं मौजूद है। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।


एसडीओपी ने दी जानकारी


कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया –

“23 अगस्त की शाम चौकी में सूचना मिली कि हस्दा ग्राम में एक महिला की हत्या कर दी गई है। टीम मौके पर पहुंची तो 30 वर्षीय महिला मृत पाई गई। वहीं आरोपी बुजुर्ग भी मौके पर मौजूद था। उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतका और आरोपी के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध थे। लेकिन महिला के अन्य संबंधों की जानकारी मिलने पर आरोपी ने चरित्र शंका के चलते उसकी हत्या कर दी।”


आरोपी को भेजा गया जेल


पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ जांगड़े को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103 और 115 (2) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


धमतरी में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले


धमतरी जिले में हाल ही में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कुछ ही दिनों पहले ट्रिपल मर्डर ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था और अब प्रेम प्रसंग से जुड़ी इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस प्रशासन लगातार जांच और कार्रवाई में जुटा है, लेकिन लगातार हो रही वारदातों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!