Sukma News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, माओवादियों का भारी मात्रा में विस्फोटक जखीरा बरामद

SURYA NEWS RAIGARH
0

 Sukma News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, माओवादियों का भारी मात्रा में विस्फोटक जखीरा बरामद

CG News Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों को सर्चिंग अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छुपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस बरामदगी ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।


सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबी

जानकारी के अनुसार, मेटागुड़ा कैंप से कोबरा 203 और 241 बस्तर बटालियन तथा जिला बल के जवान संयुक्त सर्चिंग पर निकले थे। यह सर्चिंग अभियान बोटेलंका, इरापल्ली और कोईमेटा की पहाड़ियों में चलाया गया। इसी दौरान कोईमेटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाया गया हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया।


बरामद हथियार और विस्फोटक

बरामदगी में शामिल हैं:

कंट्रीमेड हथियार

BGL (Barrel Grenade Launcher)

अन्य विस्फोटक सामग्री

सुरक्षाबलों का मानना है कि नक्सली इन हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल जवानों पर हमला करने के लिए करने वाले थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते उनकी इस साजिश को नाकाम कर दिया।


सुरक्षित लौटे जवान


अभियान के बाद सभी जवान बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित लेकर कैंप वापस लौट आए। इस खबर की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के जरिए माओवादियों के बड़े मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है और सुरक्षाबलों का मनोबल और भी बढ़ा है।


माओवादियों के मंसूबे पर लगा ब्रेक


विशेषज्ञों का मानना है कि बरामद सामग्री का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर आईईडी धमाके और अचानक हमलों में किया जाना था। लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता और सटीक जानकारी के आधार पर माओवादियों की यह योजना सफल नहीं हो सकी।


क्षेत्र में जारी है सर्चिंग अभियान


सूत्रों के अनुसार, सुकमा के संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके और उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और भरोसा और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!