कांकेर-बस्तर सीमा पर मुठभेड़: 35 लाख के इनामी दो शीर्ष माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर-बस्तर सीमा पर बुधवार दोपहर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 35 लाख के इनामी दो कुख्यात माओवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई भारी बारिश के बीच, मंडा पहाड़ इलाके में चलाए गए विशेष ऑपरेशन के दौरान हुई।
मारे गए माओवादी
विजय रेड्डी – माओवादी आरकेबी डिवीजन की सेंट्रल कमेटी का सचिव, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वह संगठन के लिए फंडिंग जुटाने और रणनीति तैयार करने का काम करता था।
लोकेश सलामे – डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM), जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। उसके आत्मसमर्पण के लिए पिछले दो साल से प्रयास किए जा रहे थे।
ऑपरेशन की पृष्ठभूमि
पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के मुताबिक, मुठभेड़ दोपहर से शुरू हुई और शाम तक चली। फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया, जिसमें दोनों माओवादियों के शव बरामद हुए। आसपास के जंगलों में खून के निशान भी मिले, जिससे अंदेशा है कि कुछ माओवादी भागने में सफल हुए।
यह मुठभेड़ शीर्ष माओवादी हिंसक श्रीकांत पुनेम उर्फ सुकनाम पुनेम की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद हुई। माना जा रहा है कि उससे मिले इनपुट के आधार पर ही यह बड़ी कार्रवाई संभव हुई।
इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे
दोनों माओवादी लंबे समय से आरकेबी डिवीजन में सक्रिय थे और पहाड़ी व जंगल क्षेत्रों में छिपते फिर रहे थे। संयुक्त सुरक्षा बल ने लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया

