छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और यूरिया, किसानों को बड़ी राहत

SURYA NEWS RAIGARH
0

 छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और यूरिया, किसानों को बड़ी राहत


केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को खरीफ सीजन में बड़ी राहत देते हुए 50-50 हजार टन अतिरिक्त डीएपी और यूरिया का आवंटन मंजूर कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया।


मुख्यमंत्री की पहल पर मिली मंजूरी


दिल्ली में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर खाद की अतिरिक्त आवश्यकता का मुद्दा उठाया था। अगस्त-सितंबर में रोपा-बियासी के दौरान धान की फसल के लिए फॉस्फेटिक खाद की अधिक मांग को देखते हुए राज्य को अतिरिक्त आपूर्ति का अनुरोध किया गया।


अब तक की आपूर्ति

अब तक राज्य को 5.99 लाख टन यूरिया और 2.68 लाख टन DAP की आपूर्ति हो चुकी है।



अतिरिक्त आवंटन के बाद किसानों को रोपा-बियासी के समय पर्याप्त खाद उपलब्ध होगा।

किसानों के लिए क्यों अहम है यह फैसला


छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में धान की खेती प्रमुख है। इस समय धान के पौधों को बेहतर वृद्धि और उत्पादन के लिए अधिक मात्रा में डीएपी और यूरिया की जरूरत होती है। अतिरिक्त आपूर्ति से किसानों को न केवल समय पर खाद मिलेगा, बल्कि फसल की पैदावार पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।


मुख्यमंत्री साय ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!