रायगढ़ में महिला तस्करों का काला खेल बेनकाब – पुलिस ने किया 64 किलो गांजा जब्त
खरसिया: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 64 किलो 360 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 6 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि गिरोह के तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
जोबी पुलिस की दबिश – कुर्रू बना था गांजा डंपिंग प्वाइंट
यह बड़ी कार्रवाई पुलिस चौकी जोबी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में की गई। टीम ने ग्राम कुर्रू में रहने वाली अनिता बाई अगरिया के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 62 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनका कुल वजन 64 किलो 360 ग्राम निकला।
पुलिस के अनुसार, इसकी कुल बाजार कीमत करीब ₹6.40 लाख है। पूछताछ में अनिता ने खुलासा किया कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर कुर्रू गांव में रखा जाता था और इसके बाद ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश भेजा जाता था
दूसरी महिला तस्कर भी गिरफ्तार
अनिता बाई की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह की दूसरी महिला सदस्य सरस्वती साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल फोन से पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि वह इस गिरोह के बाकी सदस्यों से संपर्क में थी।
फरार आरोपी अब भी पुलिस की रडार पर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गांजा तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड मनोज उर्फ छोटू साहू है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश निवासी लवलेश पांडे और उसका एक अन्य साथी भी फरार हैं। रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही इनके गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है।
---
बरामद सामान (Seized Items)
62 पैकेट गांजा – कुल 64 किलो 360 ग्राम (कीमत लगभग ₹6,40,000)
एक Vivo मोबाइल – ₹15,000
एक Realme मोबाइल – ₹15,000
कुल जब्ती राशि – ₹6,70,000
पुलिस टीम की सराहना
इस सफल ऑपरेशन में एएसआई लक्ष्मी राठौर के साथ आरक्षक घनश्याम सिदार, इतवारी कंवर, अश्वनी सिदार, राजेश राठिया, राजेंद्र राठिया और महिला आरक्षक ऐमेरेसिंया टोप्पो शामिल रहे।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी।
नशे के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की सख्त मुहिम
यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अब नशे और गांजा तस्करी जैसे अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। महिला तस्करों की गिरफ्तारी से यह भी साफ हो गया है कि तस्कर अब महिलाओं का इस्तेमाल करके समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह का अवैध कारोबा
र होता दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने में दें।

