रायगढ़ जिला भाजपा कार्यसमिति घोषित – विकास केडिया व जतिन साव बने महामंत्री, युवाओं और महिलाओं को मिला खास मौका
रायगढ़, अगस्त 11– लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ जिले की नई कार्यसमिति की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने युवाओं और महिलाओं को अहम जिम्मेदारियां देकर संगठन में नई ऊर्जा भरने का संदेश दिया है।
जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान की नई टीम में विकास केडिया और जतिन कुमार साव को जिला महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अरुण कातोरे, विलिस गुप्ता, नरेश पंडा, नीलम रंजू संजय, विनायक पटनायक और गोकुल यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
6 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 प्रवक्ता और कार्यालय मंत्री भी नियुक्त
प्रदेश कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, कार्यसमिति में छह मंत्री बनाए गए हैं – पवन शर्मा, स्नेहलता शर्मा, रीना भगत, गायत्री केशरवानी, और कमला राठिया।
इसके अलावा –
सनत नायक – कोषाध्यक्ष
बब्बल चंद्रप्रकाश पाण्डेय – प्रवक्ता
दिबेश सोलंकी – कार्यालय मंत्री
युवाओं और महिलाओं को मिला खास प्रतिनिधित्व
पार्टी ने 18 सदस्यीय कार्यकारिणी में युवाओं को प्रमुख स्थान देकर दूसरी पंक्ति के नेतृत्व को मजबूत किया है। खास बात यह है कि इसमें पांच महिला नेताओं को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।
घोषणा के साथ अटकलों पर विराम
जिला अध्यक्ष पद पर अरुणधर दीवान की नियुक्ति के बाद से ही महामंत्री और अन्य पदों पर नए नामों को लेकर अटकलें तेज थीं। रविवार को प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने यह घोषणा कर इन अटकलों पर विराम लगाया।

