धरमजयगढ़ के जंगल में ड्रोन से कैद हुआ मॉनसून का सबसे प्यारा नजारा – कीचड़ में मस्ती करते नन्हें हाथी

SURYA NEWS RAIGARH
0

 धरमजयगढ़ के जंगल में ड्रोन से कैद हुआ मॉनसून का सबसे प्यारा नजारा – कीचड़ में मस्ती करते नन्हें हाथी


रायगढ़, छत्तीसगढ़।

बरसात की नमी, मिट्टी की सोंधी खुशबू और घने जंगलों की हरियाली के बीच धरमजयगढ़ में ऐसा नज़ारा कैद हुआ जिसे देखकर कोई भी मुस्कुरा उठेगा। रायगढ़ वन विभाग के ड्रोन कैमरे में हाथियों के एक झुंड का यह दृश्य कैद हुआ, जहां नन्हें हाथी अपनी मम्मियों के साथ कीचड़ में जमकर मस्ती करते नज़र आए।


जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, यह देखते ही देखते वायरल हो गया। इसमें छोटे हाथियों की खिलखिलाहट, कीचड़ उछालना और बार-बार गीली मिट्टी में फिसलना – सब कुछ इतना प्यारा है कि देखने वाले बरसात से और भी ज्यादा प्यार करने लगेंगे।


मॉनसून में ‘हाथियों का स्पा डे’

बारिश सिर्फ इंसानों को ही सुकून नहीं देती, बल्कि हाथियों के लिए भी यह खास होती है। कीचड़ में लोटना हाथियों के लिए सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक थेरेपी है। यह उनके शरीर की गर्मी कम करता है और त्वचा से कीड़े-मकोड़े हटाने में मदद करता है।

धरमजयगढ़ में बारिश के बाद जब जंगल की पगडंडियां दलदल में बदल गईं और पेड़ों के बीच झरनों की आवाज़ गूंजने लगी, तभी यह झुंड खुले मैदान में पहुंचा और मस्ती का सिलसिला शुरू हो गया

ड्रोन में कैद हुआ मासूमियत से भरा पल


वीडियो में दिखता है कि कैसे छोटे हाथी एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं, मम्मियों से लिपट रहे हैं और खेल-खेल में गिरते-उठते हैं।

एक नन्हा हाथी बार-बार गिरकर फिर खुशी से दौड़ता है, जैसे पहली बार बारिश का मज़ा ले रहा हो।

एक और बच्चा हाथी अपनी मां के ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, तो पीछे से दूसरा उसकी पूंछ खींच देता है।

इनकी शरारतें और मासूमियत किसी भी इंसान को कुछ देर के लिए सारी

 चिंताओं से दूर ले जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!