रायगढ़ के जंगल में नन्हा हाथी आया दुनिया में – झुंड में खुशी की लहर, ड्रोन से निगरानी जारी
ड्रोन से खींचा हुआ फोटो
रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के घने जंगल बुधवार सुबह एक सुखद पल के गवाह बने। बाकारूमा रेंज के धवराभांठा बीट में तड़के लगभग 3 बजे एक मादा हाथी ने नन्हे शावक को जन्म दिया। झुंड में नए सदस्य का शामिल होना मानो पूरे जंगल में खुशी की गूंज लेकर आया।
वन विभाग की ट्रैकिंग टीम ने जंगल के कक्ष क्रमांक 107 में खून के निशान और जन्म के दौरान बनी झिल्ली के अवशेष देखकर इस नई जिंदगी की पुष्टि की।
ड्रोन कैमरे से हुई पुष्टि
नवजात हाथी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हालात का जायजा लेने के लिए वन विभाग ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया। फुटेज में साफ देखा गया कि अब झुंड में कुल 13 हाथी हैं, जिसमें नन्हा हाथी अपनी मां के साथ सुरक्षित घूम रहा है।
इस दौरान SDO मकरलाल सिदार, रेंजर विष्णु प्रसाद मरावी और सर्किल प्रभारी देवेंद्र ठाकुर मौके पर मौजूद रहे और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
आसपास मौजूद है 27 हाथियों का बड़ा झुंड
वन अधिकारियों ने बताया कि पास ही कक्ष क्रमांक 106 में 27 हाथियों का एक और बड़ा झुंड मौजूद है। विभाग दोनों झुंडों पर लगातार निगरानी रख रहा है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो और नन्हा हाथी पूरी तरह सुरक्षित रहे।

