रायगढ़ में दो अलग-अलग आत्महत्याओं की घटनाओं से सनसनी, एक कैंसर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान दी, दूसरे की मौत रहस्य बनी।
रायगढ़, 6 अगस्त 2025। शहर में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई। एक मामला जहां कैंसर से पीड़ित व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या की घोषणा कर फांसी लगाने का है, वहीं दूसरा मामला एक विवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर झूलती लाश मिलने का है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
कैंसर पीड़ित ने की खुदकुशी, पहले किया सोशल मीडिया पर ऐलान
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय मैदान निवासी राजेश सोनी (45 वर्ष), जो कि लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे, ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही थी। पोस्ट के कुछ ही देर बाद उन्होंने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। यहां रहने वाला राजेन्द्र खुंटे (32 वर्ष), जो कि विवाहित है और दो बच्चों का पिता है, सोमवार को घर पर अकेला था। उसकी पत्नी रोज की तरह काम पर गई हुई थी। शाम लगभग 4 बजे जब वह घर लौटी, तो देखा कि राजेन्द्र म्यार में फांसी पर झूल रहा है। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
जूटमिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

