बीजापुर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को किया ढेर, जंगलों में अभी भी फायरिंग जारी
बीजापुर, छत्तीसगढ़।बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को मार गिराया है, जिसका शव मौके से बरामद किया गया है। साथ ही, घटनास्थल से हथियार भी जब्त किए गए हैं।
इस संयुक्त ऑपरेशन को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुबह से शुरू हुई, और दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में माओवादियों की भारी मौजूदगी की सूचना पर यह कार्रवाई शुरू की गई थी। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि मुठभेड़ में एक से अधिक माओवादी मारे जा सकते हैं। फिलहाल सुरक्षाबल जंगल के भीतर सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और मुठभेड़ जारी है।
स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है।

