धरमजयगढ़ में धूमधाम से मना आजादी का पर्व, बच्चों ने मोह ली सबकी नजर

SURYA NEWS RAIGARH
0

 धरमजयगढ़ में धूमधाम से मना आजादी का पर्व, बच्चों ने मोह ली सबकी नजर 


धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़।

आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। भारत ने 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। धरमजयगढ़ में भी यह पर्व आन-बान-शान के साथ आयोजित हुआ।

तिरंगा फहराया, बच्चों ने दिया शानदार प्रदर्शन

धरमजयगढ़ क्लब प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस का शुभारंभ किया और सलामी दी। इसके बाद स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर अतिथि का स्वागत किया।

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने पूरे मैदान को जोश और उमंग से भर दिया।


प्रशासन के लिए चुनौती बना आयोजन

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रथम धरमजयगढ़ आगमन हुआ था और उसी मैदान में संस्कृति गौरव महासम्मेलन आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अगले ही दिन स्वतंत्रता दिवस का आयोजन होना था। ऐसे में प्रशासन को सीमित समय में तैयारियां करनी पड़ीं। मंच की पूरी व्यवस्था न हो पाने के कारण बच्चों को खुले मैदान में ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देनी पड़ीं।

देशभक्ति से सराबोर रहा माहौल

कुछ चुनौतियों के बावजूद धरमजयगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बेहद सफल रहा। तिरंगे के नीचे बच्चों की प्रस्तुतियों और लोगों के जोश ने इस पर्व को यादगार बना दिया। पूरा क्षेत्र देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!