रायपुर सेंट्रल जेल में हंगामा: शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर से जबरन मिलने पहुंचे बेटे शोएब पर FIR

SURYA NEWS RAIGARH
0

 रायपुर सेंट्रल जेल में हंगामा: शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर से जबरन मिलने पहुंचे बेटे शोएब पर FIR


रायपुर, छत्तीसगढ़। बहुचर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर की दबंगई अब कानून के घेरे में आ गई है। शोएब पर रायपुर सेंट्रल जेल में जबरन घुसकर नियमों का उल्लंघन करने और जेल प्रहरियों से गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। इस संबंध में गंज थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 4 अगस्त 2025 की है, जिसकी रिपोर्ट 7 अगस्त को दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक, शोएब ढेबर बिना अनुमति जेल परिसर में घुस गया और अपने पिता से मिलने का प्रयास किया। जब जेल प्रहरी ने नियमों का हवाला देते हुए उसे रोका, तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया।

किस धाराओं में दर्ज हुई FIR?

गंज थाना रायपुर में शोएब ढेबर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 221, 296 और 329 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


जेल प्रहरी की शिकायत में क्या कहा गया?


प्रहरी आनंद किस्पोट्टा द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, मुलाकात कक्ष में अधिवक्ता मुलाकात के समय शोएब ने प्रहरी मोहन लाल वर्मा को धमकाते हुए कक्ष में जबरन प्रवेश किया और कहा कि वह अपने पिता से हर हाल में मिलेगा। प्रहरी ने जब नियमों की जानकारी दी, तो शोएब ने गालियां दी और अपनी राजनीतिक और पारिवारिक पहुंच का हवाला देकर डराने की कोशिश की।


गौरतलब है कि जेल नियमों के अनुसार, अधिवक्ता मुलाकात के दौरान केवल वकीलों को ही कैदियों से मिलने की अनुमति होती है। इस नियम की खुलेआम अवहेलना शोएब द्वारा की गई।


क्या है शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ का यह हाई-प्रोफाइल शराब घोटाला करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है, जिसमें अनवर ढेबर मुख्य आरोपी है। इस मामले की जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है और कई रसूखदार लोग संदेह के घेरे में हैं।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राजनीतिक रसूख और दबाव के बल पर कानून को तोड़ा जा सकता है? रायपुर जेल में हुई इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दर्शाया कि कानून से ऊपर कोई नहीं होना चाहिए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या शो

एब ढेबर पर कठोर कार्रवाई होती है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!