Indian Railways News: बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का काम जारी, इन ट्रेनों का समय बदला

SURYA NEWS RAIGARH
0

 Indian Railways News: बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का काम जारी, इन ट्रेनों का समय बदला

Indian Railways News: बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का काम जारी, इन ट्रेनों का समय बदला

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। इसी परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है। यह कार्य 31 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।


इस दौरान कुछ दिनों तक 8 लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम को चरणों में पूरा किया जा रहा है।


काम पूरा होने के बाद इस व्यस्त रूट पर ट्रेनों की रफ्तार और समय पालन (पंक्चुअलिटी) में सुधार होगा। साथ ही नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता भी खुलेगा।


अब तक इस 206 किमी लंबे खंड में 150 किमी से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।


📌 इन ट्रेनों पर होगा असर (विलंब की सूची)


तिथि ट्रेन संख्या व नाम देरी का समय


2 सितम्बर 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट

2 सितम्बर 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट

2 सितम्बर 20917 इंदौर – पुरी एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट

3 सितम्बर 12262 हावड़ा – मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे

3 सितम्बर 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे

3 सितम्बर 20472 पुरी – श्री गंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट

3 सितम्बर 13287 दुर्ग – आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट

4 सितम्बर 18478 योगनगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट


🚉 गेवरा तक नहीं जाएंगी दो ट्रेनें


रेलवे की एक और परियोजना कोरबा बायपास लाइन (12.63 किमी) का निर्माण भी चल रहा है। इस लाइन को कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन से जोड़ने के लिए 30 और 31 अगस्त को नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जाएगा।

इस कारण कुछ लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

👉 रेलवे के अनुसार:

30 व 31 अगस्त को 68734 बिलासपुर–गेवरारोड मेमू केवल कोरबा तक ही चलेगी।

कोरबा–गेवरारोड के बीच सेवा रद्द रहेगी।

✅ निष्कर्ष:

बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन और कोरबा बायपास लाइन दोनों ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। इनके पूरे होने के बाद न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!